STORYMIRROR

Pooja Sharma

Drama

2  

Pooja Sharma

Drama

हमारी हैप्पी

हमारी हैप्पी

1 min
118

देखा उसे जब पहली बार

तो थम गये हम और

जब उसने देखा पहली बार हमारी तरफ

तो हम सब कुछ भूल गये


और उसी मे खो गये

जब उसने अपने छोटे छोटे हाथो से

हमारी अगुली पकड़ी तो

एक बहुत प्यारा एहसास हुआ

जब वह हमें देखकर मुस्कुराती है


तो एक पल के लिए

हम सब कुछ भूल कर उसी में

खो जाते हैं और अगर वह रो

जाए तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है


चाहूं उसे गले लगाना पर

वह घबराकर मचल जाती है

वह दुनिया मे सबसे प्यारी परी

जिसे जन्म दिया है मैंने


नन्हे नन्हे पांव जिसके मेरे घर आंगन खेले

देखकर हमको आये सकून

है हम दोनों की प्यारी बेटी

हमारी हैप्पी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama