जश्न मनाओ
जश्न मनाओ
1 min
117
नाचो गाओ जश्न मनाओ
बसंत बहार का मौसम आया,
साथ में अपने खुशियों की
सौगात लाया,
झूम-झूम झूमने लगीं डालियां
तितलियां भी नाचने लगी
सूरज की पहली किरण के साथ
धरती हुई रगं - बिरंगी,
सतरंग छाये आसमान में
चिड़िया गाने लगी गाना,
मौसम ने ली करवट
दूर हुई सर्दियों की चादर,
साथ मे अपने फूलों की बहार लाया
नाचो गाओ जश्न मनाओ,
बसंत बहार का मौसम आया।
