STORYMIRROR

Pooja Sharma

Romance Classics

4  

Pooja Sharma

Romance Classics

तुम

तुम

1 min
244

ना जाने किस मोड़ पर आ तुम मिले

तुमसे मिलकर लगा यूं 

 जैसे सब कुछ मिल गया हो

 एक पल में पूरी जिंदगी बदल गई


 जिंदगी को जिंदगी जीने का सबक मिल गया

ना जाने किस मोड़ पर जा रही थी यह जिंदगी

पर आपके आने से पूरी बदल गई मेरी यह जिंदगी

 मैंने अपने आप को आप में डाला


 और आपके काबिल बना डाला

यूं ही प्यार से बिताएंगे यह सारे पल

 जो हम बिताएंगे मिलकर हसीन पल

 कितने भी मुसीबत हो, चाहे हो बुरा समय

 तुम जो मेरे साथ हो तो


गुजर जाएंगे यह भी कारवां

 तेरे साथ अब हर पल को जीना है

 मुझे तेरे साथ ही यहां पर रहना है

तू जो दूर हुआ तो जीना छोड़ दूंगी

क्योंकि तेरे बिना जीने का कोई भी मकसद नहीं मेरा

ना जाने किस मोड़ पर आ तुम मिले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance