हम कमाल हैं वह बवाल है
हम कमाल हैं वह बवाल है
हम कमाल हैं वो बवाल हैं
कैसे रहेंगे साथ ये सवाल है।
बच्चे रैफरी बने हुए हैं।
वो बैटिंग पे डटे हुए हैं
हमारी हर बोल नो बोल है।
हम कमाल हैं वो बवाल हैं
फिर भी होती हमारी हार है।
बच्चों को टीम में अपनी मिला लिया।
हम तो मूंह खोल नहीं सकते
क्योंकि मम्मी पापा भी उनके साथ है।
हर फैसला उनके हक में होता,
पापा बने जज फैसला करना उनके हाथ है।
हम कमाल हैं वो बवाल हैं
फिर भी बुरा मेरा ही हाल है।
यारों से मैंने नाता तोड़ा
मयखाने में जाना छोड़ा
दफ्तर से घर आने में देरी हो
तो घर में सबका मूड खराब है।
हम कमाल हैं वह बवाल है फिर भी सब पूछते हमसे सवाल हैं।
हम परेशान हैं सब हैरान है।
सबकी नजर में देखो हमारा कितना मान है।
सबका ख्याल है कि हम इस घर के कर्ताधर्ता है।
लेकिन सच यह है कि हमारी कोई नहीं सुनता है।
लेकिन फिर भी सबकी नजरों में हम कमाल हैं
हमसे पूछो तो घर में सब बवाल हैं
