STORYMIRROR

monika kakodia

Comedy

3  

monika kakodia

Comedy

नेता जी

नेता जी

1 min
180

बिन सूझ बूझ किया हमने ये काम

विपरीत थी बुध्दि जब था विनाश काल


हम ने चुन लिए नेता फिर पाँचवे साल

आ बैल मुझे मार कहावत हो गयी सत्यार्थ


अँगूठा छाप हमारे साहब, अब सरकार बनाये

पढ़े लिखे ना पूछे कोई, नेता जी हुए खास


लम्बी मुस्कान ,जुड़े दो हाथ ,कच्ची बस्ती में घूमे

ऊंचा बंगला, लम्बी गाड़ी अब साहब के पास


घर आकर कहे थे हमसे देंगे पाँच बरस हम साथ

अब दर्शन पाने की खातिर धरे हुए हम आस।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy