STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Comedy

4  

V. Aaradhyaa

Comedy

हमारा लाइफ सेट होता है

हमारा लाइफ सेट होता है

1 min
220

"वाह... वाह... तुम्हारे क्या कहने ,

तुम्हारी तो अलग ही शान और रुतबा है !"


पतिदेव ने जब पत्नी की तारीफ में,

कशीदे पढ़े तो पत्नी जी मुस्कुराई


पति को लगा कुछ गलत तो नहीं कह दिया ?

कहीं श्रीमती जी को नाराज तो नहीं कर दिया ?


भला आज इस एक बात पर वो क्यूं मुस्कुराई ?

लगा जैसे कि अब तो पति की शामत आई !


तभी उनके कान ने कुछ सुना जो पहले नहीं सुना था,

"सही कह रहे हैं आप कि हमारा लाइफ भी बेस्ट होता है


क्यों ना हो... आप ही ज़रा बताओ,

आखिर हम हाउसवाइफ का भी स्टेटस होता है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy