STORYMIRROR

monika kakodia

Inspirational

4  

monika kakodia

Inspirational

पर्यावरण बचाना है

पर्यावरण बचाना है

1 min
431

वक़्त नहीं पीछे हटने का, हमें संकल्प उठाना है

धूं धूं करके जल जाए ना,अब पर्यावरण बचना है


फैला कचरा सड़कों पर क्यों, पात्र सभी खाली हैं

मोहल्ले में सड़ते पानी से,भरी लबालब नाली हैं


सड़कों से होते होते अब, रोग घरों तक आ पहुंचे

क़िस्तों में हम मौत गटकते, हवा यहाँ जहरीली है


विध्वंस पथ पर कदम चल पड़े, तथ्य ये समझाना है

धूं धूं करके जल जाए ना,अब पर्यावरण बचाना है


जीवनदाता पेड़ सभी अपने हाथों से काट दिए

बच्चों के ठहाकों में हँसते, सभी बगीचे छांट लिए लहराते थे


पेड़ जहाँ अब ढेर लगे हैं हर कोने पर, अब बैठे हो मास्क लगाए,

आक्सीजन की बाट लिए रोको इस आती विपदा को,


नया बीज लगाना है धूं धूं करके जल जाए ना,

अब पर्यावरण बचाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational