मैं मुर्गा कभी न बनूंगा
मैं मुर्गा कभी न बनूंगा


क्लास में मैथ टीचर ने
बच्चोंको एक सवाल पूछा ।
मानलो तुम्हारी भैंस ने दूध नहीं दिया
घर में मेहमान आ गए हैं
चाय पिलानी है तो ,
कैसे करना है बोल बच्चा ?
एक बच्चा बोला,
बाजार से खरीदकर लाऊंगा,
घर में चाय बनाकर मैंने
मेहमान को पिलाऊंगा ।
वैरी गुड, पर मान लो,
अगर ६५ रूपया लीटर दूध में
६५ ग्राम पानी
मिलाएगा दुकानदार बेईमान,
बताओ मुझे तुम्हारा
कितना हुआ नुकसान ?
उत्तर न देने पर,
बच्चा को मुर्गा होना पड़ गया भारी ।
और एक बच्चा को पूछा टीचर ने,
अब उनका उत्तर देना है,
उनका आ गया अब बारी ।
दूसरा छात्र बोला,
जी, अपने ताऊ के घर से दूध लाऊंगा ,
मान लो उनके घर दूध नहीं मिली तो ???
जी, अपने मौसी के घर जाऊंगा।
अगर मौसी के घर नहीं मिली तो ???
जी, पड़ोस वाली आंटी से मांग लूंगा ।
अगर उनसे नहीं मिली तो ???
सारे गांव घूम जाऊंगा ।
पर टीचर जी, अगर नहीं मिला तो
चाय के बैगर लिंबू पानी पिलाऊंगा,
लेकिन , में मुर्गा कभी नहीं बनूंगा,
में मुर्गा कभी नहीं बनूंगा ।