मनुष्य को क्या नहीं दिए भगवान
मनुष्य को क्या नहीं दिए भगवान
एक एक कर सब कुछ दिए
मनुष्य को बनाते भगवान
प्रभु आशीर्वाद से सब मिल गया
मालामाल हुआ इंसान।
देख के ये सब लक्ष्मीजी बोली
प्रभु जी, एक चीज तो आपने पैर के नीचे छुपाया
किया कपट मनुष्य के ऊपर
बताइए मुझे ये क्या चीज है
जो इंसान को नहीं दिया?
बोले भगवन ये "शांति" सदा ये
पैरों के नीचे रहेगा
मेरे चरण कमल में जो इंसान बसेगा
वही इसका हकदार होगा ।
जय श्री कृष्णा।