STORYMIRROR

Keshab Chandra Dash

Abstract Fantasy

4  

Keshab Chandra Dash

Abstract Fantasy

मनुष्य को क्या नहीं दिए भगवान

मनुष्य को क्या नहीं दिए भगवान

1 min
344


एक एक कर सब कुछ दिए

मनुष्य को बनाते भगवान

प्रभु आशीर्वाद से सब मिल गया

मालामाल हुआ इंसान।


देख के ये सब लक्ष्मीजी बोली

प्रभु जी, एक चीज तो आपने पैर के नीचे छुपाया

किया कपट मनुष्य के ऊपर

बताइए मुझे ये क्या चीज है

जो इंसान को नहीं दिया?


बोले भगवन ये "शांति" सदा ये

पैरों के नीचे रहेगा

मेरे चरण कमल में जो इंसान बसेगा

वही इसका हकदार होगा ।


जय श्री कृष्णा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract