STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Children Stories Comedy

4  

V. Aaradhyaa

Children Stories Comedy

गुड़िया माँ को जगाती है

गुड़िया माँ को जगाती है

1 min
397

गुड़िया की हंसी पर माँ बलिहारी जाती है,

पर नन्ही बेटी माँ को सारी रात जगाती है,


कई बार तो नींद तोड़कर, रात में उठकर,

 नैपी बदलते हुए माँ थोड़ी खीझ जाती है,


पर सुबह भोली गुड़िया की मासूम हरकतें,

और शरारतें देखकर माँ ख़ुश हो जाती है!


बड़े होने के साथ हर माँ अपने बच्चे को,

सदाचार का, यह पाठ ज़रूर सिखाती है,


कि... हंसना हंसाना बहुत अच्छी बात है,

पर किसी की हंसी दिल को दुःख पहुँचाती है,


इसलिए, किसी की गरीबी और कमज़ोरी पर,

हंसना मना है, माँ यह बात ज़रूर समझाती है!


किसी की कमज़ोरी पर हँसना मना है,

यह बात व्यवहार ज़रूर समझाती है!



Rate this content
Log in