Anita Purohit

Inspirational

4.8  

Anita Purohit

Inspirational

हम कहाँ हैं

हम कहाँ हैं

1 min
237


एक झंडा, कई झंडे

एक देश खंड कितने

फिर रिश्ता तेरा मेरा

बस मैं और तू का

मिलकर बने जो एक

वो 'हम' कहाँ है ?


पूजा तेरी, अरदास मेरी

सज़दा तेरा प्रार्थना मेरी

एक है उसमें जो सबकी

वो भक्ति कहाँ है ?


कुछ खो कर कुछ पाकर

सदियों के फ़ासले तय कर

जन्मों की रहगुज़र पर

पहचान एक जो पायी

वो मानवता कहाँ है ?


खोजो उसे कहीं गुम है वो

ढूँढो उसे यहीं कहीं है वो

मिलकर एक बनाए जो

हमारा वो ‘हम’ कहाँ है ?


       


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational