हम दोनों
हम दोनों
हम दोनों
कभी दोस्त थे पर
अब नहीं
कल तक जो
हम दोनों के बीच था
आज उस रिश्ते को
हमें भूलना होगा
आज तुम मुझसे
बिना कोई विशेष कारण
जो झगड़े
उसका बदला मुझे लेना होगा
तुम्हें देख
तुम्हारी बेतुकी बातों पर
मुझे बहुत तेज गुस्सा आ रहा
है
कहीं कुछ और अनर्थ न हो
जाये
बेहतर है
तुम अपने रास्ते हो लो और
मैं भी अपने घर की
तरफ
मुड़ जाऊं
बीच चौराहे
मवालियों की तरह लड़ना
क्या शोभा देता है
राह चलते लोगों को तो
किसी को झगड़ता देख
मजा आता है
उन्हें तो एक पैसा भी
खर्च किये बिना
मुफ्त में खड़े खड़े ही
एक तमाशा देखने को
मिल जाता है
इस भीड़ में
कोई समझदार, अनुभवी या
हमारा शुभचिंतक तो होने से रहा जो
हम दोनों के बीच सुलह
करवायेगा
ये लोग तो
भड़कते शोलों में
घी छिड़ककर
आग को और भड़कायेंगे
इस समय
तुम भी बहुत गुस्से में हो
और
मैं भी तैश में
हम दोनों एक दूसरे को कहीं
मारना न शुरू कर दें
मार पिटाई की नौबत आये
इससे पहले
समझदारी इसी में है कि
मन को कुछ शांत करो
और अपने अपने रास्ते हो लो
थोड़ा बहुत इधर उधर
टहल आओ
घर जाकर वापिस आना है
तो दोबारा मिलने आओ
झगड़ा शुरु कैसे हुआ
इस पर थोड़ा सा ध्यानपूर्वक
विचार करो
कोई तीसरा हमें भड़का
रहा
इतनी पुरानी दोस्ती से
हमारी जल रहा
इस पर मनन करो
बात समझ आ जाये
हो जाये मामला शांत तो
मुझे जहां कहीं भी हो
वहीं से कॉल करो
चलो फिर सब ठीक हो गया
मिलती हूं आकर तुमसे
खड़े रहो जहां खड़े हो वहीं
पलक झपकते ही
गिरती पड़ती तुमसे मिलने
पहुंचती हूं अभी
लो मैं आ भी गई
तुम रो क्यों रहे थे
अब तो मुस्कुरा दो
मैं हूं तुम्हारे पास खड़ी
मनमुटाव तो चलते रहते
हो जाती कभी कभी
गलतफहमियां भी
लोगों के बहकावे में भी
आ ही जाते अक्सर
ऐसा तो पर न चाहते कभी
आज मिलकर
हम दोनों करते एक वादा
अब न कभी लड़ेंगे
हमेशा हम दोनों
एक अच्छे दोस्त बनकर
रहेंगे
हमारी दोस्ती रहे सलामत
यह दोस्ती निभायेंगे
सारी उम्र
कोई दीवार बीच में आयेगी तो
उसे गिरा देंगे
अपनी दोस्ती हम कभी न
तोड़ेंगे
जीते जी
ऐ दोस्त तेरा साथ
कभी न छोड़ेंगे।

