हम दोनों का रिश्ता
हम दोनों का रिश्ता
रोज़ तुमसे प्यार करके दिल नहीं भरता
रोज़ तुमसे बातें करते दिल नहीं भरता
रोज़ तुम्हारा चेहरा देखकर दिल नहीं भरता
तुमसे बिछड़ने से है ये दिल डरता
रोज़ तेरा साथ अच्छा लगता है
रोज़ तेरा पास होना दिल को भाता है
हमारा साथ निभाना अच्छा लगता है
तेरा दूर जाने का डर सताता है
हम दोनों की मंजिल एक है
हम दोनों कभी जुदा नहीं होंगे
हम दोनों हमेशा साथ रहेंगे
हम दोनों एक दूसरे के साथ प्यार से रिश्ता निभाएगें ।