STORYMIRROR

Sanjay Raghunath Sonawane

Drama Inspirational

2  

Sanjay Raghunath Sonawane

Drama Inspirational

हम बच्चे इस देश के

हम बच्चे इस देश के

1 min
2.9K


हम बच्चे इस देश के,

इतिहास नया बनाएँगे,

भारत देश को हम बालक,

व्यसनो से छुड़ायेंगे।


इस देश की परंपरा हम,

सदा, सदा अखंड रखेंगे,

भारत देश के संस्कृति का,

जग में झंडा दिखाएँगे,

हम बच्चे इस देश के इतिहास,

नया बनाएँगे।


व्यसनो से देश जा रहा है,

पूरे खतरों में,

इस देश के सभी भारतीय,

सब मिलकर बचाएँगे।


सारा खजाना पड़ा हुआ है,

और क्या चाहिए तुम्हें,

इस देश की एकता,

हम सब मिलजुलकर बढ़ाऍंगे।

हम बालक इस देश के,

इतिहास नया बनाएँगे।


समता, अखण्डता, भाईचारा,

सब सर्वधर्म समभाव रखेंगे,

हम बालक इस देश के,

देश को हम बनाएँगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama