STORYMIRROR

ॐ साईनाथ बाबा

ॐ साईनाथ बाबा

1 min
29.9K


ॐ साईनाथ बाबा, हमें अपने गोद में ले लें,

संसार की दुनिया से, नयी राह हमें दिखा दें,

नाम से सुना, आत्मा से देखा, तुम तो एक तारा है,

इस प्रकृति का जीवन दाता, परमात्मा का नारा है।


सत्ययुग से कलियुग में लाने वाला, पतित पावन साई है,

प्रकृति की सारी जान, पहचानने वाली काया है,

ॐ साईनाथ बाबा, हमें अपने गोद में ले लें,

संसार की दुनिया से, नयी राह हमें दिखा दें।


इस संसार में आपको, कितने भाई, बच्चे, बहन हैं,

पूरे संसार में आपकी, दुआ हमेशा मिलती है,

कोई जाने या ना जाने, बाबा पावन आत्मा है,

इस भवसागर का, विश्व का शीतल चाँद है।


आपके चरणों से मिली, नयी शक्ति इस दुनिया में,

पापी मन का संहार करने की, दे शक्ति आप की दुआ में,

ॐ साईनाथ बाबा हमें, अपने गोद में ले लें,

संसार की दुनिया से, नयी राह हमें दिखा दें।


तेरे नाम में तेरे याद में, हम डूब जाएँगे शिर्डी में,

पावन हुई है शिर्डी स्थल, आपके पावन मिट्टी में,

जीवन की नयी ज्योत दिलाई, प्यार भरे भक्तों को,

अपने चमत्कारों से सुख दिया धरती माँ को।


पानी पर दीपज्योत जलाई, महिमा अपरंपार है,

शिर्डीवाले, श्रद्धासबुरी वाले, साईबाबा अमर हैं,

ॐ साईनाथ बाबा हमें, अपने गोद में ले लें,

संसार की दुनिया से, नयी राह हमें दिखा दें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama