हकीकत
हकीकत


जिंदगी की हकीकत को
झुठला नहीं सकते
हम छूट गये पलों को
भूला नहीं सकते
रंग बदलती दुनिया में
लाखों चेहरे है नये
कितने गये राह में भटक
कितने घुल मिल गये
अंजान थे जबतक
तो थे हम खुशहाल
जीवन का सार समझ के
हो गये हम बेहाल
खुशियों को पाना मतलब
लड़ाई जीतकर आना है
सपनों के दम पर अपने
हमें ही पूरा करना है।