STORYMIRROR

Sameer Kumar

Tragedy

3  

Sameer Kumar

Tragedy

हिसाब

हिसाब

1 min
124

कलम मेरी सूख गई

उसके बिना रुक गई


लिखते लिखते कभी थकती नहीं थी 

ख्वाब में आए बिना चलती नहीं थी


प्यार का हिसाब इसी कलम से लिखता था

प्यार का ब्याज इसी कलम से जोड़ता था


नज़्म, गजल के जरिए अपना ब्याज भरती 

सातों जन्मों का ख्वाब मेरे साथ गढ़ती 


एक दिन, हिसाब किए बिना

 समीर मेरे हिसाब का नहीं 

बोलकर वह चली गई


उसके बाद 

मेरी कलम सूख गई

उसके बिना रुक गई


ख्वाब में अब भी वो आती 

पर यह कलम चलती नहीं


सात जन्मों का वादा

 सात सालों में टूट गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy