STORYMIRROR

Archana Verma

Tragedy

3  

Archana Verma

Tragedy

हाय रे चीन (कोरोना और चाइना )

हाय रे चीन (कोरोना और चाइना )

1 min
220

हाय रे चीन

चैन लिया तूने

सबका छीन

कुछ भी न बचा


तुझसे ऐसा

जो न खाया

तूने बीन बीन

हाय तू कैसा शौक़ीन

सारी दुनिया को


दे के Covid 19

कर दिया तूने

शक्तिहीन

जब वो रो रही

बिलख रही


तब तू बन ने चला

महा महीम

हाय रे चीन

तुझ पर Biological Weapon


बनाने का आरोप लगा

फिर भी तू है

लज्जाहीन


ये बीमारी देने

के बाद

तू बढ़ा रहा

अपना व्यापार


दे कर दुनिया को

Mask और

वेंटीलेटर मशीन

हाय रे चीन

दुनिया तुझसे

जवाब मांगे


आरोप हैं तुझपे संगीन

न जाने कितनो

को लील गया

तेरा Super Power

बन ने का सपना रंगीन


हाय रे चीन

हाय रे चीन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy