STORYMIRROR

राघवेन्द्र ‛राज’

Romance

2  

राघवेन्द्र ‛राज’

Romance

हाथ मेरा तुम थामना

हाथ मेरा तुम थामना

1 min
897


दुनिया की इस भीड़ में,

मुझे आवाज तुम लगाना,

मुड़ के जो देखूँ तुम्हें,

हाथ मेरा तुम थामना।


मेरे अधूरे ख्वाबों को,

मुकम्मल तुम कर देना,

मेरे टूटे सपनों को,

पूरे तुम कर देना।


जो शिकवे-गिले थे हमसे कभी,

उन्हें जाहिर जरूर करना,

मिटाकर नफरतों को दिल से,

तिश्नगी मोहब्बत की मिटा देना।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Romance