STORYMIRROR

राघवेन्द्र ‛राज’

Romance

2  

राघवेन्द्र ‛राज’

Romance

तेरी नज़रों से मेरा दिल बहके

तेरी नज़रों से मेरा दिल बहके

1 min
3.1K

तेरी नज़रों से मेरा दिल बहके,

तेरी यादों से मेरा तन महके ,

तेरे आने से मेरा दिल महके, 

तेरी खुशबू से मेरा मन बहके,


रात भर सोचता रहा हूँ,

तसव्वुर के आगोश में ,

याद अगर तू आये ,

ख़्वाबों में तू महके, 

घड़ी दो घड़ी तेरा

दीदार हो तेरी नज़रों से

मेरा दिल बहके ....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance