STORYMIRROR

Ravindra Shrivastava Deepak

Tragedy Inspirational

3  

Ravindra Shrivastava Deepak

Tragedy Inspirational

हाँ..! ये कोरोना है...

हाँ..! ये कोरोना है...

1 min
195

समूचा विश्व आज खतरे में है,

न जानें ये कैसी विपत्ति है,

लोगों के जीवन में हलचल है,

आज इसी का तो रोना है,

हाँ...! ये कोरोना है...


हाथों को धोएं और मास्क भी हो,

जन-मानस का ये टास्क भी हो,

उमंगों भरे जीवन को संजोना है,

हाँ...! ये कोरोना है...


संभव हो तो कुछ समय दूरी बनाएँ,

भीड़ वाले जगहों से खुद को बचाएँ,

साफ-सफाई को ज़हन में संजोना है,

हाँ...ये कोरोना है...


प्रशासन का कर्फ्यू में सहयोग दें,

वायरस को फ़ैलाने से वियोग दें,

जीस्त में ख़ुशियों का बीज बोना है,

हाँ...ये कोरोना है...


इल्तिज़ा है "दीपक" का आवाम से,

सचेत हो जाये इसके परिणाम से,

संक्रमित न हो, ये सोच नहीं खोना है,

हाँ...यही कोरोना है...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy