STORYMIRROR

Sirmour Alysha

Romance Fantasy

4  

Sirmour Alysha

Romance Fantasy

★ हाँ मुझे प्यार हैं_🎶🖋️

★ हाँ मुझे प्यार हैं_🎶🖋️

1 min
344

★ मेरे गान धुन -

 - हाँ मुझे प्यार है....ऐसा बेशूमार है🎶


क़्यू आज कल नशा कम ख़्याल ज़्यादा हैं

लगता उसका खुमारी बे-तहाशा हैं

दिल का लकीर आज तेरे नाम ज्यादा हैं

लगता उसका खुमारी बे-तहाशा हैं.....

हाँ मुझे प्यार हैं यााहहहह.....ऐसा बेशूमार हैं यााहहहह..


काँटों के इन राहों पे....

गुफ़्तगू की एक राहत हैं..,

हमदम मिले हो तुम जो....

संभला हर एक मौसम हैं....,,

देखो फ़िज़ा में भिगे भिगे अरमां जले

नज़्म रोए रोए है जैसे धुलते हुए

खोए थे ख़्याल मेरे , छाए तुझपे आहिस्ते

तेरे ख़्वाबों में है धीमे मेरे कद़मे

हाँ मुझे प्यार हैं यााहहह.....

ऐसा बेशूमार हैं यााहहहह..


क़्यू तुम सुलगे आते हो...

हर पल इन सपनों में....,

खुल के समा ही आओ....

एक रोज़ मेरी आंखों में....,,

तेरे ही अपने फ़सानो में अफ़वाहों में

कोई मज़ा है तेरे लबों के एहसासों में

तू मेरे ख़्यालो में बाहों में सांसों में

हर रोज़ सुला तुम्हें मैं लाती हूं ख़्वाबों में


हाँ मुझे प्यार हैं यााहहह..ऐसा बेशूमार हैं यााहहहह....

फिल्म - वो लम्हें (2006)

फिल्म के गीत - क़्या मुझे प्यार हैं...कैसा खुमार हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance