STORYMIRROR

Anjneet Nijjar

Action

4  

Anjneet Nijjar

Action

हाँ में हाँ मिलाना

हाँ में हाँ मिलाना

2 mins
361


हाँ में हाँ मिलाना

मुहावरा नही है केवल

यह तो नियति है

हर स्त्री की

यदि मिलाई

तो पगली हर सुख है पाई


कहीं जो

उल्ट जाए विचार

तो शामत है आई

सम्मान की हकदार हैं

तभी तक

जब तक मुंडी है


ऊपर नीचे हिलायी

कहीं जो घूमी

दाएं बाएं

Advertisement

255, 255, 0);">तो समझिये सिंहासन डोला

देखो जरा


समाज है कितना भोला

एक ही मंत्र है

हर स्त्री को सिखाना

जीना है अगर थोड़े

से सम्मान के साथ

तो बस बेटा


हाँ में हाँ मिलाना

केवल हाँ में हाँ मिलाना

यह मंत्र भूल गयी तो

अच्छी औरत न बन पाओगी


सुघड़ न कहलाओगी

बोलो न !

हाँ में हाँ मिलाओगी।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Anjneet Nijjar

Similar hindi poem from Action