STORYMIRROR

Anjneet Nijjar

Abstract

4  

Anjneet Nijjar

Abstract

रिश्ते

रिश्ते

2 mins
362

गिरे गर टूटकर शाख से पत्ते,

तो मिट्‌टी में मिल ही जाते हैं,

गुज़रे जो दिन वो लौटकर,

वापिस कभी नही आते हैं,

रिश्तों को दोनो हाथों से सम्भाले रखना,

आइना गर गिरा,

तो, टुकड़े बिखर ही जाते हैं,

न कोई शहर अजनबी है न कोई शख्स,

प्यार से गले मिलें तो,

दुश्मन भी दोस्त हो ही जाते हैं,

बुलबुले पानी के,

खिलौने हो नही सकते,

हाथ से छूते ही ये तो टूट जाते हैं,

उम्मीदों के चिराग़ रौशन रहने दो सदा,

सुनहरे दिन के बाद ,

रात के अँधेरे तो आते ही हैं,

दुनिया बिल्कुल नही है छोटी,

फिर भी बिछुड़े हुए लोग,

कहाँ मिल पाते हैं?

कुछ बाँटों, कुछ कह दो किसी से,

दुख इतने दिल में,

कहाँ समा पाते हैं,

गर टिक न पाए रोशनी,

तो अँधेरे भी कहाँ रह पाते हैं।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Abstract