नई शिक्षा
नई शिक्षा
आओ मिलकर साथ चलें हम
हाथ से हाथ मिलाकर बढ़े हम
नई शिक्षा का आगाज़ करें हम
हर बच्चे का सर्वांगीण विकास करें हम,
अर्थ नहीं शिक्षा का केवल
अक्षर ज्ञान करवाना
यह तो है व्यक्तित्व के हर पहलू
को सशक्त बनाना
आओ विकास के विचारों
को एकसाथ करें हम
शिक्षा के आसमान को
नये
रंगों से भरें हम
एक मंच दें सबको,
दें सबको समान अवसर
अपने अपने अनुभवों से लाएँ
क्रांति हर दिन हर पल
नई तकनीक नए पहलुओं से
सबको रूबरू करवाएँ हम
सबके विकास की राह बनाएँ हम
शिक्षा में क्रांति लाएँ हम
सब में नई चेतना
नई जागृति जगाएँ हम।