STORYMIRROR

Anjneet Nijjar

Inspirational

4  

Anjneet Nijjar

Inspirational

नई शिक्षा

नई शिक्षा

1 min
316

आओ मिलकर साथ चलें हम

हाथ से हाथ मिलाकर बढ़े हम

नई शिक्षा का आगाज़ करें हम

हर बच्चे का सर्वांगीण विकास करें हम,


अर्थ नहीं शिक्षा का केवल

अक्षर ज्ञान करवाना

यह तो है व्यक्तित्व के हर पहलू

को सशक्त बनाना

आओ विकास के विचारों

को एकसाथ करें हम


शिक्षा के आसमान को नये

रंगों से भरें हम

एक मंच दें सबको,

दें सबको समान अवसर

अपने अपने अनुभवों से लाएँ


क्रांति हर दिन हर पल

नई तकनीक नए पहलुओं से

सबको रूबरू करवाएँ हम

सबके विकास की राह बनाएँ हम


शिक्षा में क्रांति लाएँ हम

सब में नई चेतना

नई जागृति जगाएँ हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational