STORYMIRROR

Shalinee Pankaj

Romance

3  

Shalinee Pankaj

Romance

हाँ मैं प्रेम में हूँ तेरे

हाँ मैं प्रेम में हूँ तेरे

2 mins
263

मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी बन्दगी भी है तू 

तुझसे अलग तो मैं हूँ ही नहीं 

मेरे महबूब सात जन्मों का नहीं 

हर जन्म में तेरा साथ चाहूँ।

 

आज चाँद से दुआओं में यही मैं माँगूँ 

तेरे हर पल में अधिकार रहे 

तेरी हर बात को मैं स्वीकार करूँ 

पर परिपक्वता नहीं चाहिए प्रेम में 

चाहूँ करनी नादानियां।

 

और भूल जाओ तुम

अपनी सब परेशानियां 

जैसे तुम्हें देख मैं खुद को ही भूल गई 

भूल गई संसार 

याद रहा एक तार 

जो तेरे दिल को मेरे दिल से है जोड़ता।

 

आज भी हम वैसे ही 

जैसे कल ही तो मिले थे 

और पहली मुलाकात 

आज भी है वो एहसास 

हाँ तुम सिर्फ मेरे लिए बने हो 

रहोगे दिल में खास

हरदम हमेशा।

 

और लूँ जब अंतिम सांस

मेरे हर कण मे 

सिर्फ तुझे पाने की रहे प्यास 

नहीं चाहूँ परमात्मा तुझसे मिलना

मेरी रूह जो तेरी रूह से मिल गई।

 

पिया तुझमे ही मैने ईश्वर को पा लिया 

ना जाना चाहूँ कोई तीर्थ 

तेरे चरणो मे जो मैने चारो धाम पा लिया

बस हर पल की यही दुआ 

मैं प्रेम मे हूँ तेरे।

 

प्रेमिका हूँ मैं तेरी

तू मुझको जी ले तो ज़रा 

कुछ पल की भी नाराजगी तेरी 

उम्र मेरी कमी कर देती है 

और हंसी लबों की तेरी 

अमरत्व मुझे दे देती है।

 

लिखती हूँ कविताएँ तुम पर 

हाँ सिर्फ तुम पर 

लिखती रहूँगी सिर्फ तुम्हारे लिए 

इस इंतजार में

की तेरे ज्जबातों में

 मैं भी इक दिन ढल जाऊँगी 

तेरे रूह से।

 

तेरे दिल की कलम तक बह जाऊँगी 

तु पढ़े या ना पढ़े मुझे

मैं तुझको पढ़ना चाहूँगी 

तेरे दिल के हर ज़जबातों में 

मैं खुद को पाना चाहूँगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance