STORYMIRROR

Vivek Netan

Tragedy

4  

Vivek Netan

Tragedy

गवाही

गवाही

1 min
277

मुकदमा चला है मेरी उम्र की ईमानदारी का 

ना जाने अब कब मेरी रिहाई होगी 

तुम भी आना दोस्त तमाशा खूब होगा 

सुना है बापू की भी गवाही होगी 


सच को कटघरे में खड़ा करेंगे सब 

और झूठ के सामने सुनवाई होगी 

रस्मों कसमों को घर छोड़ कर आना 

सुना है वहां बहुत सख्ताई होगी 


बदनामी काले कोट में जिरह करेगी 

रिश्वत की किताब की कसम खानी होगी 

क्यों रहा मैं सच्चा, ईमानदार उम्र भर 

कहते है इस पर कोई जांच बिठानी होगी 


सब कहते है निकल लो कुछ ले दे कर 

वरना लकीर की जगह सांप की बरामदगी होगी 

सात पीढ़ीयाँ भुगतेंगी सजा मेरे जुर्म की 

इतनी आसानी से अब ना रिहाई होगी 


काल कोठरी से पुकारा था मैंने बापू को 

लाज तो फिर बापू को भी आई ही होगी 

बोले मेरे तस्वीर वाले कागज़ थोड़े बाँट देते 

भुगत अब तेरी यूं ही जग हँसाई होगी 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy