STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

गंवार

गंवार

1 min
176

दुकानदार ने बड़ी बेशर्मी से मुझे दुत्कारा है

गंवार कहकर धक्के दे सीढ़ियों से उतारा है,

किसान क्या हूँ?कमीना कहकर पुकारा है

फटे कपड़ों को देख मुझे कहा तू बेचारा है,

पास खड़े किसान-पुत्र साखी ने दिया सहारा है

उसने महाजन को बड़ा जोर से फटकारा है,

हम लोगों के ही पैसों पे तुम मौज करते हो

ब्याज पे ब्याज लगा मूल दस गुना करते हो,

हमारे ही पैसों का ये बंगला-कोठी तुम्हारा है

गर हमसे इतनी घिन है,रोटी खाना छोड़ दो,

ये अनाज हमारे ही हाथों का मैल सारा है

तुम अब इतना इतराना छोड़ दो महाजन,

भारत में अब पढ़े लिखे हुए है,किसान जन,

खेती करना रह गया अब शौक हमारा है

खेती करते है,ये धरा के प्रति प्यार हमारा है,

हम इस धरती को अपनी मां समझते हैं,

इसलिये खेती को मानते कर्तव्य हमारा है

हमे गर्व है,गंवार है,पर नही बेईमान सितारा है,

इज्जत दे,हम आपको सर आंखों पे बिठा लेंगे,

हम किसान रिश्तों को मानते जान से प्यारा है

गंवार कह मुझे क्या,खुद को दे रहे हो गाली,

कोई पूर्वज तो रहा होगा तुम्हारा भू तारा है

गंवार न तो तुम हो,न ही गंवार हम हैं,

हम दोनों इस माटी के जाये है,महाजन,

इस हिसाब से खून का रिश्ता हमारा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy