STORYMIRROR

Shreya Nayak Poet

Children

4  

Shreya Nayak Poet

Children

गन्नू मामा

गन्नू मामा

1 min
23

गणपति बप्पा तुम्ही हो इस जग के राजा,

स्वागत करते हैं इन का बजा के बाजा।


उनके आगमन पर बोलते हैं एक दो थे चार गणपति की जय जय कार,

अगर दिल से प्रार्थना करो तो शायद मिल जाए आपको कार।


वाहन हैं उनका मूषक,

बप्पा से दिल से कुछ मांगो और वो ना दे नहीं रखना ऐसा शक।


आपको भोग में लगता है मोदक,

आप के आ जाने से हर दिल में होती धक-धक.


माता के हैं चहिते हमारे बप्पा,

तो शिव भगवान हैं इनके पापा।


सब जाते हैं आज कल जिम बनने फिट,

आप तो हमेशा हो भक्तों के दिल में हिट ।


आपके पास हर समस्या का हो गया है इलाज,

जरा बताएं कि क्या है आपके बड़े से पेट का राज।


प्यारे प्यारे नाम से हैं बुलाते हैं आपको जैसे गजानन, विघ्नहर्ता, विनायक, गणपति, लंबोदर 

विसर्जन के दिन हर भक्त को रखना पड़ता है दिल पे पत्थर।


Happy Ganesh Chaturthi..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children