औरत - ना कहना हमें बोझ
औरत - ना कहना हमें बोझ
औरत को ना समझो कम,
होता है इनमें सबसे ज्यादा दम.
पुरुष भी हैं इनसे कम,
हर लडाई से लडने का है इनमे दम ।
नहीं पर्वा करती ये किसकी,
ना है किसी का डर ।
ना हो ये जिंदगी में तो लगता है खाली,
बाकी सब इनके सामने चाय कम पानी।
ना लेना इनसे पंगा,
परिवार की बात आई तो ये कर देंगी दुश्मनों से दंगा ।
इज्जत करना सीखे इनकी,
तो आपके समाज में इज्जत मिलेगी ढंग की।