STORYMIRROR

Shreya Nayak Poet

Inspirational

4  

Shreya Nayak Poet

Inspirational

औरत-तुझे सलाम.

औरत-तुझे सलाम.

1 min
417

औरत का होता है अलग "AURA",

अपनों के लिए बन जाती हैं चट्टान ।


वो निभाती हैं अलग - अलग ज़िम्मेदारियाँ,

वो होती हैं हमेशा हर समस्या के समाधान का दरिया।


वो निभाती है एक अच्छी बेटी होने का कर्तव्य,

हर हाल में बचाती है माँ - बाप को बुराइयों से।


शादी करके जाती हैं अंजान घर में,

वहाँ जाके बनाती परायों को अपना हमेशा के लिए।


वो बन के माँ अपने बच्चों की,

करती हैं उनकी देख-रेख और देती प्यार-दुलार।


वो हमेशा दूसरों की सेवा में करती जीवन समर्पित,

भूल जाती है वो अपनी खुशियाँ।


सलाम है तेरे हर रूप को,

तू बन जाती है छत हर कड़ - कड़ती धूप में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational