STORYMIRROR

Shreya Nayak Poet

Inspirational

4  

Shreya Nayak Poet

Inspirational

औरत - ना कहना हमें बोझ

औरत - ना कहना हमें बोझ

1 min
8

औरत को ना समझो कम,

होता है इनमें सबसे ज्यादा दम.


पुरुष भी हैं इनसे कम,

हर लड़ाई से लड़ने का है इनमें दम।


नहीं परवाह करती ये किसकी,

ना है किसी का डर।


ना हो ये जिंदगी में तो लगता है खाली,

बाकी सब इनके सामने चाय कम पानी।


ना लेना इनसे पंगा,

परिवार की बात आई तो ये कर देंगी दुश्मनों से दंगा।


इज्जत करना सीखे इनकी,

तो आपके समाज में इज्जत मिलेगी ढंग की।


महिला दिवस की शुभकामनाएं सभी महिलाओं को...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational