माता पिता - भगवान के विकल्प
माता पिता - भगवान के विकल्प
माता-पिता होते हैं हमारे जिंदगी की लाइफलाइन,
ये ना हो तो जिंदगी होती हैं आऊट ऑफ द लाइफ
माता-पिता होते हैं हमारे अन्नदाता,
क्योंकि त्वमेव माता पिता त्वमेव त्वमेव बन्धु च सखा त्वमेव।
माता होती हैं घर की लक्ष्मी और पिता होते हैं नारायण,
नहीं अच्छा लगता है आसू आपके नयन में।
माता करती हैं घर को पूरा,
पिता बिना घर है अधूरा.
कोई करेगा माता-पिता का अपमान,
नहीं मिलेगा उन्हें इस दुनिया में मान-सम्मान।
उनके ना होने पर पता चलता है उनकी वैल्यू,
तो जाओ उनकी वैल्यू करना सीखो।
बुढ़ापे पे बना उनकी लाठी,
हमारे माता पिता होते हैं घर के दीया बाती|
भगवान करे वो मुझे आपका ख्याल रखने की शक्ति दे,
गर्व महसूस करवाना चाहता हूं आप दोनों को हमेशा।
