STORYMIRROR

इंदर भोले नाथ

Romance

2  

इंदर भोले नाथ

Romance

गज़ल

गज़ल

1 min
193

जिंदगी लुटा दी हमने तुम पर

और प्यार की कीमत क्या होगी


फना हुए चाहत में तेरी

और यार की कीमत क्या होगी


बरसें पतझड़ में बादल बनके

और बहार की कीमत क्या होगी


है बसर अब भी तेरी यादों में

और एतबार की कीमत क्या होगी


उम्र गुजरी इक आस में

और इंतजार की कीमत क्या होगी


जिंदगी लुटा दी हमने उस पर

और प्यार की कीमत क्या होगी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance