STORYMIRROR

Shahwaiz Khan

Abstract Romance Others

4.0  

Shahwaiz Khan

Abstract Romance Others

गीत मेरे मन के

गीत मेरे मन के

1 min
10

हमनशीं तुमसे प्यार कितना है कह नही सकते

 मर तो सकते हैं तेरे बिन जी नही सकते

 इश्क में कोई..लुटा बैठा..अपना सारा जहाँ

 जिंदा..मिसाले है..तू देख कितनी यहाँ

इश्क़ समन्दर है इसे कतरा हम कह नही सकते

 मुसको आवारा समझके..ना फैर निगाहें

तेरा इन्तेज़ार किया बस्सो..खोलके बाँहें

प्यार कितना है तेरे लिए जता भी नहीं सकते

 हमनशीं तुमसे प्यार कितना है कह नहीं सकते

 मर तो सकते हैं तेरे बिन जी नही सकते


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract