ग़लतफहमी
ग़लतफहमी
गलतफहमी...
एक शब्द- हज़ार मतलब
जैसी सोच - वैसी ही हरकत
वो भी क्यों ना हो-
जब अंग्रेजी में अंगूठा दिखाने का मतलब
बेस्ट ऑफ लक कहना
वही हिन्दी में अंगूठा दिखाने का मतलब
साफ इंकार कर देना
एक देश की बोली- दूसरे देश की गाली
कहते हैं कुछ और
समझते हैं कुछ और
इसलिए बड़े बुजुर्ग कहते हैं
जुबान सम्भाल के बात करो
गलतफहमी।
गलतफहमी...
हजार लोग- हजार सोच
रिश्तों में दरार पड़ती - इसी के कारण
गलती तो होती ही है
सिखों और आगे बढ़ो
दुनिया में लोग भोगते हैं - इसी के कारण
गलतफहमी।
गलतफहमी...
युद्ध होता है हर घर में
दोस्त भी दुश्मन बनते
अब तो यही उपाय है
कुछ ना बोल कर- चुप रहना
किसी का भला करना भी बुरा है
गलतफहमी ।
