STORYMIRROR

Harshit Tahanguriya

Abstract Inspirational

4  

Harshit Tahanguriya

Abstract Inspirational

चलते जाना है

चलते जाना है

1 min
283

दूर तलक चाँद पर जाना है मुझे

जो कोई ना हासिल करे उसे पाना है मुझे

भले ही रास्ते की कोई खबर ना हो, 

बावजूद उसके बस चलते जाना है मुझे। 


काबिलियत के कोयले को तराश हीरा करना है मुझे

खुशियों के झर्नों से अपना दामन भरना है मुझे

भले ही इस सफर में थकने की फुर्सत ना हो, 

बावजूद उसके बस काम करते जाना है मुझे। 


लाखों बार गिरकर भी उठ खड़े होना है मुझे

मिलने वाली ठोकरों से अब ना डरना है मुझे

भले ही भिड़ने की उतनी ताकत ना हो, 

बावजूद उसके बस लड़ते जाना है मुझे। 


जज़्बात के हर मोती को कागज़ पर पिरोना है मुझे 

मन की बन्दिशों को तोड़ आज़ाद होना है मुझे

भले ही फिल्हाल लिखाई की मेरी अहमियत ना हो, 

बावजूद उसके बस लिखते चले जाना है मुझे। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract