गाने उपर गाना मेरा गाना
गाने उपर गाना मेरा गाना
तुम्हें भूल जाऊँ ये मुमकिन नहीं है
यादों में मिलना कैसे छोड़ दूँ
कभी तुम मेरे पास आना सनम
मेरा सर झुका है झुका ही रहेगा
तुम्हें भूल जाऊँ ये मुमकिन नहीं है
कभी तुम भी चाहत से देखो ज़रा
मन में कई फूल खिल जाएंगे
सुनों प्यार की एक बदली हो तुम
बरस कर कभी तुम भी देखो ज़रा
दर्पण हो मेरी मोहब्बत का तुम
जब जब ये तुमको भी लगने लगे
कभी तुम मेरे पास आना सनम
मेरा सर झुका है झुका ही रहेगा।
तुम्हें भूल जाऊँ ये मुमकिन नहीं है
यादों में मिलना दिल छोड़ दूँ।
फ़िल्म "कटी पतंग"
गाना "कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे"
