एलियन
एलियन
किस देश के वासी हो, कहाँ से तुम आये हो,
हो अनजाने देवदूत या दूत बनकर आये हो,
हर प्रश्न का हल हो तुम या तुम हो समाधान,
बताओ तुम किस दूर देश से धरा पर आए हो।
रूप अलग है तुम्हारा रंग भी है अलग लगे,
बोली, व्यवहार वेशभूषा का हम तुम्हें क्या कहे,
शौक अलग और पसंद अलग अलग है पहचान,
बताओ तुम्हारी बातों को हम किससे क्या कहे।
चाल ढाल है अलग तुम्हारा अलग है विचार,
अलग तुम्हारी बातें अलग सभी को है स्वीकार,
अलग संकल्प लेकर सबको निर्देशित करते,
न जाने किस देश से तुम्हारा संबंध हर बार।
बच्चों के लिए तुम जादूगर हो दिखाते चमत्कार,
तुम्हारे भिन्न भिन्न करतब और लगता है करामात,
एलियन कहूँ या क्या कहूँ ये बताओ सदा तुम,
तुम हो अद्भुत तुम्हारे करिश्मे से हो हम दो चार।