STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

महल और झोपड़ी

महल और झोपड़ी

1 min
396

बड़ा फर्क है दोनों में

मगर दोनों आते हैं

निवास के ही काम।

उसमें भी अंतर है

महल राजे महराजों का

झोपड़ी गरीबों लाचारों का

होता है आवास।

मगर अंतर इनके भीतर

रहने वालों में भी है,

अमूमन महल वालों का दिल

झोपड़ी वालों से 

बहुत छोटा ही नहीं 

संकीर्ण भी होता है,

दोनों के निवास स्थान में

जितना अंतर होता है,

उनके मन में एकदम विपरीत

सुविचार होता है।

फर्क महल या झोपड़ी में

निवास करने से नहीं,

उनमें निवास करने वालों की

भावनाओं से साफ होता है,

क्योंकि अमूमन

महल वालों का दिल

झोपड़ी की तरह छोटा और

झोपड़ी वालों का

महल सा विशाल होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract