एक उम्मीद
एक उम्मीद
कुछ हसरतों संग कुछ ख्वाहिशों संग
एक मुट्ठी आसमां पाने की ललक संजोए चल पड़ा है तू
कहीं ख्वाहिशों को हासिल कर लेने का जुनून
कहीं कोई आसमां में उड़ने को बेताब
कहीं पूरे होते सपनों से खुशियां बटोरता कोई
कहीं अधूरे ख्वाबों से उम्मीद लगाए कोई
कहीं रिश्तों में मधुरता का मिठास
कहीं हाथों से फिसलते कुछ रिश्ते कुछ जज्बात
कहीं जिंदगी से हताश कोई निराश कहीं जिंदगी से आस
शायद जिंदगी इसी जद्दोजहद का है नाम!!!
