एक तरफ़….
एक तरफ़….
एक तरफ़ कि दिल में काफी शोर है,
एक तरफ़ कि दिल काफी शांत है।
एक तरफ़ साथ चलने के वादे हो रहे है,
एक तरफ़ दो कदम चलने से भी कतरा रहे है।
एक तरफ़ उनमें कहीं खोए रहते है,
एक तरफ़ उनके बारे में सोचना बेफिजूल लगते है ।
एक तरफ़ उनकी आदत हो रही है,
एक तरफ़ उन्हें भूलने की कई साज़िश भी किए जा रही है।
एक तरफ़ उन्हें पाना मुश्किल लग रहा है,
एक तरफ़ उन्हें खोने से डर लगता है।
एक तरफ़ की दिल प्यार की गीत लिख रही है,
एक तरफ़ लफ्जों को समझने से इंकार कर रही है ।।

