STORYMIRROR

Anjana Gupta

Others

4  

Anjana Gupta

Others

मुनासिब जज़्बात

मुनासिब जज़्बात

1 min
259

मुझे आदत है जिंदगी की

हर कश्मकश को सहने की,


खफा सारी मुश्किलों से

लिख रही हूं कहानी एक मुसाफ़िर की,


हकीकत और ख्वाबों के बीच

कट रही है सफर जिंदगी की,


किसे चाहिए साथ अब ज़माने का

मिल गया तजुर्बा अब इस कहानी का,


मुसाफ़िर हूं उलझी सी

मशरूफ है मंजिल सफ़र की,


हसरतो के साथ जीते है लोग ज़माने के

मगर हिम्मत नहीं खुद को इस मे खोने की,


मिल गई है इजाज़त जीने की

जरा हम भी देखे अंजाम ,यूं ही जीने की,


सिर्फ़ अल्फाजों से महकती है जिंदगी मेरी

वरना वजह कहा अब जीने की...


Rate this content
Log in