STORYMIRROR

Anjana Gupta

Inspirational Others

3  

Anjana Gupta

Inspirational Others

मेरी जिंदगी थोड़ी अलग है....

मेरी जिंदगी थोड़ी अलग है....

1 min
375

मेरी जिंदगी थोड़ी अलग है

कभी शांत नदी का किनारा है

तो कभी तूफानों की लहरें सी है

कभी खिलती फूलों सी है

तो कभी पतझड़ की मौसम सी है

कभी पूछती मेरा हाल है

तो कभी मुंह फुलाए बैठती कहीं दूर है

कभी संभालती बीते कल की यादों को है

तो कभी आने वाले कल की करती फ़िक्र है

कुछ खोती है

तो कुछ पाती भी है

कभी सजाती ख्वाब बहुत है

तो कभी गिरकर टूटते इसकी कई सपने भी है

मगर फिर उठती है ख्वाब और ख्वाहिशों के धागे को पकड़ कर

नए हौसले नए उमंग फिर से भर कर

मंजिल को पाने की कोशिशें करती बहुत है

और फिलहाल Slow track से ले कर

fast track तक कर रही एक सफर है

क्योंकि मेरी जिंदगी थोड़ी अलग है।

क्योंकि मेरी जिंदगी थोड़ी अलग है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational