STORYMIRROR

Neha Dhama

Romance

4  

Neha Dhama

Romance

एक मुलाकात में

एक मुलाकात में

1 min
695

एक मुलाकात में 

बात ही बात में 

दिल मेरा चुरा लिया

मुझे अपना बना लिया 

अब तलक याद है मुझे 

पहली मुलाकात का दिन 

अधरों पर मीठी मीठी हंसी 

एकटक निहारा था मुझे 

नैनों के तीरो से तुम 

कर गए थे घायल मुझे 

चुपके से मेरे लिए तुम 

पायल लेकर आए थे 

जब जब पहनूं पैरों में 

सुनती हूं झंकार कानों में 

याद आती हैं वो मुलाकात 

जो लेकर आई थी सौगात

वो तेरा रेशमी अहसास 

आज भी लगता बड़ा खास 

बसा जिस्मों जान में तू 

रहे हरदम मेरे आसपास 

बन आई हूं तेरी दुल्हन 

तुझे बनाया अपना साजन 

उम्र भर तुझकों प्यार करू

हर हाल में तेरे संग रहूं 

जब तक मैं जिंदा रहूं 

कदम से कदम मिला चलूं 

जब विदा होऊ दुनिया से 

आख़िरी सांस तेरी बांहों में लूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance