प्यार का रिश्ता
प्यार का रिश्ता


देखते कभी ख्वाब जो
जन्मभर साथ चलनेे के
किए थे कभी वादे
जन्मभर साथ निभानेे के
आपकी खामोशी में भी कभी
प्यार नजर आता था
आपकी नजर में भी कभी
इकरार नजर आता था
वो हसीन पल और हसीन लमहे
आज भी हमें याद है
आपकी वह यादें
आज भी हमारे साथ है
जिंदगी भर का साथ ना ही सही
कूछ पल तो हम साथ जी सकें
एक दूसरे के ना सही
ओर किसी के तो हो सके
हमारी जुदाई &nbs
p;
हमारे प्यार का इम्तहान है
हमारा वह रिश्ता जो
दुनिया के लिए बेनाम है
क्या जाने यह दुनिया
सच्चा प्यार क्या होता है
जिस रिश्ते को बेनाम कहा
उस रिश्ते का नाम क्या होता है
इस जन्म मेंं ना सही
पर अगले जन्म में हम वादे निभाएँगे
इस जन्म में जुदाई है
तो अगले जन्म में साथ निभाएँगे