वो सतरंगी पल
वो सतरंगी पल


वो सतरंगी पल
यादों में रंग भर देते हैं
वो सतरंगी पल
बिन बोले ही सब कुछ कह देते हैं
उन पलों की यादों में
जिंदगी महक उठती है
सतरंगी पलों के लमहों में
जिंदगी बहक सी जाती है
उन पलों की वह यादें
जिंदगी की पहचान है
उन पलों ने यह भूला दिया
कि जिंदगी भी मेहमान है
उन सतरंगी पलों ने
हमें जीना सिखाया है
जीना सिखाकर
हमें जिंदगी का मोल बताया है
वो सतरंगी पल
हर किसी की जिंदगी मेंं हो
उन सतरंगी पलों की मौजूदगी में
हर किसी की जिंदगी रंगीन हो ।।