टूटा दिल
टूटा दिल
1 min
880
आपसे लगाया दिल
पर आपने तोड़ दिया
जन्म भर साथ निभाने का वादा
आधा अधूरा छोड़ दिया
एक बार टूटने पर
फिर प्यार नहीं होता
हजार दफा मिलने पर भी
इकरार नहीं होता
दिल तोड़ना ही था
फिर प्यार क्यों किया
मुँह मोड़ना ही था
फिर इकरार क्यों किया
आज हमें पता चला
प्यार कभी हासिल नहीं होता
कोई भी रिश्ता
प्यार का कातिल नहीं होता
आपकी बेवफ़ाई ने
रिश्तों को लांछन लगाया
आपके प्यार में पड़ कर
हमने माँ का आँचल भिगाया
हमारी ही गलती थी
जो हमने आपसे प्यार किया
आपके चले जाने पर भी
आपका बरसों तक इंतजार किया
अब हमें आपकी कोई जरूरत नहीं
क्योंकि हमारे पास अब दिल न रहा
आपके फिर लौट आने पर भी
आपके आने का आगाज जो न हुआ