कुछ देर और सही
कुछ देर और सही
बहुत सी बातें हमको करनी है ,
बस रात जरा होने दो !
जी भर के तुमको हम देख लें,
बस रात जरा होने दो !!
तुम्हारा साथ आज मिल गया ,
हमें और कुछ ना चाहिए !
तेरे दीदार से सब मिल गया ,
हमें और कुछ ना चाहिए !!
रुक जाओ हमारे पास सनम ,
बस रात जरा होने दो !
बहुत सी बातें हमको करनी है ,
बस रात जरा होने दो !
जी भर के तुमको हम देख लें
बस रात जरा होने दो !!
तुम्हारी भींनीभींनी सी खूसबू
हमें मदहोश करती है !
हमारे पास रहने का सदा यह
सुखद
एहसास देती है !!
कुछ देर यूँ हम निहार तो लें ,
बस रात जरा होने दो !
बहुत सी बातें हमें तो करनी है ,
बस रात जरा होने दो !!
जी भर के तुमको हम देख लें
बस रात जरा होने दो !!
आधे घूँघट में तुम्हें हम देखेंगे ,
इसमें ही अच्छी लगती हो !
अपने नयनों की भंगिमाओं से
अनकही बातें तुम कहती हो !!
भाषा थोड़ी और हम सुन लें ,
बस रात जरा होने दो !
बहुत सी बातें हमको करनी है ,
बस रात जरा होने दो !
जी भर के तुमको हम देख लें,
बस रात जरा होने दो !!