STORYMIRROR

amresh rout

Romance

4  

amresh rout

Romance

एक मौका तो दे

एक मौका तो दे

1 min
270

एक मौका तो दे,

फिर तेरी हाथ थामकर साथ चलना है,

तुझे अपने आईने में,

उलझे जुल्फों को सुलझाते हुए देखना है,

ऐसे ही कुछ पुरानी यादों को

फिर हकीकत में तेरे साथ जीना है,

एक मौका तो दे फिर मुझे।


तेरी बिस्तर सजाना है और फिर

तुझे अपने बाहों में सुला ना है,

और सुलाकर तुझे बाहों में,

सातों जन्म साथ रहने का वादा करना है,

एक मौका तो दे फिर मुझे।


बहुत हुआ इऐ घर के रिश्ते नाते,

मेरे दिल में तो बस तुम ही हो,

तेरी हर सुख दुख मैं साथ निभाना है

और तेरे दिल में फिर से एक जगह बनानी हैं,

एक मौका तो दे फिर मुझे।


अब किसी की परवाह ना करना है मुझ,

बस इश्क तुमसे बेतहाशा करना है, 

तेरी होठों की मुस्कान वापस देखना है,

मेरे एक गलती को माफ कर और

गुलाम बनने को तेरे मोहब्बत का,

एक मौका तो दे मुझे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance